Breaking News

राज्यपाल ने बताया उद्यमिता का महत्त्व, कहा – संपूर्ण रूप से सहायक वातावरण मौजूद

उत्तर प्रदेश। राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने कहा कि देश अपने विकास में
उद्यमिता के महत्व को समझता है और उसका समर्थन करता है। आज सक्रिय उपाय, अनुकूल नीतियों और संपूर्ण रूप से सहायक वातावरण मौजूद है। उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति के रूप में, मैं युवाओं को नवाचारों उद्यमिता और स्टार्ट-अप के महत्व से परिचित कराने की कोशिश कर रही हूं, जो देश के भविष्य हैं।

राज्यपाल ने बताया उद्यमिता का महत्त्व, कहा – संपूर्ण रूप से सहायक वातावरण मौजूद

उद्यमिता के पाठ्यक्रम में नवीनतम कौशल का संयोजन होना चाहिए. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अहमदाबाद स्थित उद्यमिता विकास संस्थान के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उद्यमिता को स्वाभाविक करियर विकल्प के रूप में बढ़ावा दिये जाने की जरूरत है। यह शिक्षा उस अध्ययन की हिस्सा बननी चाहिए जहां छात्र जीवन में बहुत पहले ही जीत के गुणों व मूल्यों को आत्मसात कर लें. उद्यमिता स्वाभाविक करियर विकल्प हो सकता है।

About reporter

Check Also

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संभल एवं बदायूं लोकसभा क्षेत्रों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया

राहुल गांधी अमेठी से भागे, केरल में अटके, डूबने का डर सताया तो वापस लौटे- ...