Breaking News

किसानों के साथ छल करने का रालोद ने केंद्र पर लगाया आरोप

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कि अध्यक्षता में समिति ने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम0एस0पी0) में वृद्धि को जो मंजूरी दी है वह ऊँट के मुँह में जीरा है- रालोद 

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने केन्द्र सरकार परआरोप लगाते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अध्यक्षता में समिति ने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम0एस0पी0) में वृद्धि को जो मंजूरी दी है वह ऊँट के मुँह में जीरा है।

किसानों के साथ छल करने का रालोद ने केंद्र पर लगाया आरोप

उन्होंने कहा कि सरकार ने एमएसपी तय करते समय किसानों की फसल की लागत पर खर्च होने वाले लेबर चार्ज, बीज, उर्वरक, खाद, सिचाई बिजली, ईधन आदि को ध्यान में नहीं रखा जबकि मंहगाई बढ़ने से फसल लागत बढ़ गई है।

श्री राय ने कहा कि किसानों की फसलों की लागत बढी होने पर भी मंडियों में लाभकारी मूल्य नहीं मिल रहा। सरकार का किसानों की आय दुगुनी करने का वादा जुमला बनकर रह गया है। किसानों के पास न दवाई के लिए पैसे हैं और न ही बच्चों की पढ़ाई के लिए। उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि क्षेत्र में अधिक फायदा हो, सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है जबकि कृषि क्षेत्र देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य साधन है। केन्द्र सरकार ने कृषि में बढ़ती लागत और मंहगाई की मार झेल रहे देश के करोड़ों किसानों के साथ धोखा किया है।

रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने किसानों की पीड़ा को याद दिलाते हुये कहा कि किसान आन्दोलन के समय भूखे प्यासे बैठे किसान एम0एस0पी0 की गारण्टी की मांग रहे थे उस समय भी सरकार द्वारा उन पर लाठियां ही बरसाई गयीं थीं। इतना ही नहीं किसान आन्दोलन के समय लगभग 700 किसान शहीद हो गये थे और सरकार उन्हें खालिस्तानी तथा आतंकवादी कहती रही और उनको श्रद्धांजलि देना भी उचित नहीं समझा था।

अन्ततोंगत्वा अन्नदाता ही विजयी हुये और सरकार को अपनी हठधर्मिता को छोडना पड़ा। देश की वह सरकार आतताई सरकार कही जायेगी जिसके शासन में कृषि प्रधान देश का किसान भुखमरी और बर्बादी के कगार पर पहुंच चुका हो।

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...