Breaking News

इजरायली राजदूत से मुलाक़ात : यूपी को और हरा भरा बनाएगी इजराइल की तकनीक

लखनऊ। यूपी में जल संरक्षण और जल संसाधन पर इजराइल की राजदूत  इनात श्लीन के साथ रविवार शाम जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की डिनर पर चर्चा हुई।

इजरायली राजदूत से मुलाक़ात : यूपी को और हरा भरा बनाएगी इजराइल की तकनीक

राजधानी में आयोजित डिनर के दौरान जल क्षेत्र में इजराइल और उत्तर प्रदेश के बीच चल रहे सहयोग को और मजबूती से आगे बढ़ाने पर भी बातचीत हुई।

इस दौरान इजराइल की तकनीक से यूपी को और अधिक हराभरा बनाने पर भी सहमति बनी। प्रदेश में जल सहयोग को और बढ़ाने के लिए हुई इस चर्चा को यूपी के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। डिनर में इजराइली राजदूत के साथ यायर एशेल, डॉ. लियोर असफ भी शामिल रहे।

About reporter

Check Also

‘मैं अपनी पत्नी से परेशान हूं’… कहकर युवक ने महिला थाने के बाहर खाया जहर, पत्नी की सांसें अटकीं

शामली:  पति पत्नी के आपसी झगड़े को निपटाने के लिए बुलाए गए जलालाबाद के सियाराम ...