चन्दौली। जनपद के महेशपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर हो गया है। छत से उसका चपडा व ईट के टुकड़े टूटकर गिर रहा है। बच्चे मजबूरी में जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर है। प्रधान व प्रधानाध्यापक ने बीएसए व एबीएसए को लिखित सूचना दे दी है। बावजूद इसे दुरुस्त नही कराया गया।
आपको बताते चलें कि रानेपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का निर्माण 1995-96 में हुआ था। जो अब पूर्णरूप से जर्जर हो चुका है।
विद्यालय की छत से चपड़ा व ईट के टुकड़े गिरते रहते है। इसी जर्जर विद्यालय के भवन में छात्र छात्रायें पढ़ने को मजबूर है। बच्चो के ऊपर छत का चपड़ा गिरता रहता है। प्रधान अवधेश कुमार व प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने बीएसए व एबीएसए को जर्जर विद्यालय की स्थिति से अवगत कराते हुए लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया है।
बावजूद इसके जिम्मेदारों ने इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं समझी। ग्राम प्रधान अवधेश कुमार का कहना है कि विद्यालय का भवन जर्जर हो चुका है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। अधिकारीयो को अवगत कराएं कई दिन हो चुका है कार्यवाही तो दूर कोई निरीक्षण भी नहीं करने नही आया।
रिपोर्ट-अमित कुशवाहा