चांपा जिले के मालखरौदा विकासखंड के पिहरीद गांव में 60 फीट गहरे बोरवेल में फंसे राहुल साहू को जल्द ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा. इसके बाद एंबुलेंस से बिलासपुर के अपोलो अस्पताल ले जाने की पूरी तैयारी कर ली गई है.बच्चे को निकालने सेना, NDRF और SDRF की टीम लगी हुई है। रोबोटिक्स टीम को सफलता नहीं मिलने के बाद ड्रीलिंग मशीनों से खुदाई का काम जारी है।
लगभग 20 फीट का टनल बनाना था, लेकिन भारी पत्थर की वजह से रेस्क्यू काम की गति धीमी हो गई है। बिलासपुर से मंगाई गई छोटी ड्रील मशीन से खुदाई की गई। बोरवेल के गड्ढे के करीब पहुंचने के बाद अब हाथों से खुदाई हो रही है।
एक फीट के आसपास और ड्रीलिंग होनी है। बच्चे की हलचल ने उम्मीद बांध रखी है। कुछ घंटों बाद राहुल के बाहर आने की उम्मीद है।उन्होने वीडियो काॅल से कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला से बातचीत कर रेस्क्यू कार्य का जायजा लिया. सीएम ने कहा पूरा प्रशासनिक अमला व रेस्क्यू टीम लगातार मेहनत करती रही, जिसके चलते राहुल सुरक्षित निकलने वाला है. पूरे प्रदेश की भावनाएं पूरी टीम के साथ है.