Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय : स्वतंत्र देव ने किया रक्दान शिविर का शुभारंभ

लखनऊ। रक्तदान दिवस के अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कार्यक्रम का शुभारंभ स्वतंत्र देव सिंह जल संसाधन मंत्री ,उत्तर प्रदेश सरकार,पवन सिंह चौहान एमएलसी, कुलपति प्रो अलोक कुमार राय ने किया. इस अवसर पर स्वतंत्र देव ने युवाओं को समाज सेवा हेतु प्रोत्साहित किया. कहा कि रक्तदान जैसे महादान को व्यापक स्तर पर आयोजित करवाने में सक्रियता के साथ योगदान करना चाहिए.

लखनऊ विश्वविद्यालय : स्वतंत्र देव ने किया रक्दान शिविर का शुभारंभ

एकल अभियान के अंतर्गत एकल फ्यूचर एवं एकल युवा के तत्वावधान में मेडवेदिक हेल्थटेक एवं लखनऊ विश्विद्यालय से समाज कार्य विभाग हेल्थ सिटी,राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में हीमोग्लोबिन एवं ब्लड ग्रुप की जाँच की गई. रक्तदान शिविर में आये अतिथियों का स्वागत प्रोफ अनूप कुमार भारतीय, विभगाध्यक्ष द्वारा किया गया. कार्यक्रम की रूपरेखा रख दुर्गेश त्रिपाठी राष्ट्रीय अध्यक्ष , एकल फ्यूचर ने रक्तदान शुरू कराया.

प्रो. आलोक कुमार राय कुलपति ने स्वस्थ शरीर पर ज़ोर देते हुए कहा कि आज के युवाओं को संतुलित आहार लेने की आवश्कता है. जिससे उनका मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहे .जिससे न सिर्फ वे आगे बढ़कर रक्तदान करें. जरूरत पड़ने पर लोगों की हर प्रकार की मदद के लिए सक्षम रहें । अतिथियों का स्वागत आशीष अग्रवाल, सचिव , भारत लोक शिक्षा परिषद , भीम अग्रवाल महासचिव ग्राम स्वराज मंच ,अभिषेक अग्रवाल , सह अध्यक्ष ,एकल युवा ,राघव अग्रवाल ,सह अध्यक्ष ,एकल वंशिका जैन एवं अबिनाव अग्रवाल, एवं पल शुक्ल युवाओं द्वारा किया गया.रक्तदान शिविर लगभग 200 लोगों अपनी सहभागिता की। जिसमें से करीब 123 लोगों ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया.

123 लोगों में से 60 स्वस्थ्य लोग रक्तदान हेतु योग्य पाये गए। रक्दान शिविर में वीमेन हेल्पलाइन 1090 की इंचार्ज रुचिता चौधरी, आई पी एस, ने कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने सामाजिक उत्तरदायित्तों को समझने की जरुरत है। रुचिता जी ने रक्तदान करने वालो को प्रमाण पत्र देकर के अभिनन्दन किया। रक्तदान कार्यक्रम में डाॅ पूनम टण्डन ,डीन ,छात्र कल्याण विभाग , लविवि , प्रोफ़े राजीव मनोहर, प्रोफ़े गुरनाम सिंह, प्रो ओ पी शुक्ला, प्रो महेंद्र अग्निहोत्री सहित मौजूद रहे.

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...