Breaking News

नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर भारत का नाम किया रौशन, ओलंपिक के बाद कर दिखाया ये कारनामा…

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रचा है.फिनलैंड के तुर्कू में पावो नूरमी खेलों में 89.30 मीटर के शानदार थ्रो से उन्होंने अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया।

फिनलैंड के तुर्कु में हुए पावो नुरमी गेम्स में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया, इस दौरान उन्होंने अपना ही बनाया हुआ नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. नीरज ने यहां पर 89.30 मीटर दूरी पर भाला फेंका.

नीरज चोपड़ा पावो नूरमी खेलों में 89.30 मीटर के नेशनल रिकॉर्ड थ्रो के साथ एक बार फिर सुर्खियों में है।भारतीय दिगग्जों ने उनको रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के लिए सराहना की और बधाई भी दी है। भारत के दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह ने नीरज चोपड़ा के प्रदर्शन पर ट्वीट करके लिखा, ”बहुत अच्छा नीरज चोपड़ा। आप जब भी कम्पीट करते हो अपने लेवल को और ऊपर सेट करते हो। नए रिकॉर्ड के लिए बधाई।”

नीरज चोपड़ा के नाम इससे पहले जो नेशनल रिकॉर्ड था, मार्च 2021 में बना था. जब उन्होंने 88.07 मीटर दूरी पर भाला फेंका था,  उन्होंने 7 अगस्त, 2021 को 87.58 मीटर के थ्रो के साथ टोक्यो ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीता था।

 

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...