Breaking News

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

बाराबंकी. मोहम्मदपुर खाला थाना अंतर्गत ग्राम बसौली वनरेंज के निकट नाई की दुकान से वापस घर जा रहे युवक को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मोहम्मदपुर खाला थाना अंतर्गत इमलीपुर मजरे रायपुर निवासी दिलीप पुत्र शत्रोहन शनिवार की रात करीब 11बजे बसौली मोड़ स्थित नाई की दुकान पर गया था,जहां से वापस घर जा रहा था तभी रस्ते में बसौली वनरेंज के निकट सूरतगंज की ओर से फतेहपुर की ओर जा रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दिलीप की मौके पर मौत हो गई। मृतक दिलीप की शादी पांच साल पहले रामनगर थाना क्षेत्र के तेलवाय निवासी आरती के साथ हुई थी। दिलीप मजदूरी कर किसी तरह जीवनयापन करता था। मृतक के दो बच्चे निखिल व रंजीत हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...