Breaking News

सनातन नगर जनकल्याण विकास समिति का चला जन समस्या अभियान

लखनऊ- राजधानी के चिनहट थानाक्षेत्र मे सनातन नगर समिति के पदाधिकारियों ने क्षेत्र में घूम कर बच्चो और बुजुर्गों की समस्या सुनी जिसमे सबसे अहम रोड व नाली की समस्या सामने आई कुछ  समस्याओं को समिति के लोगो ने अपने स्तर से निपटा दिया व बड़ी समस्याओं का निवारण के लिए समिति के अध्यक्ष एस एस चौबे एडवोकेट ने नगर आयुक्त,क्षेत्र के विधायक,व सांसद को समस्या पत्र लिखा।वही अपनी समस्या क्षेत्रवासियो ने बताते बताते कईयों के आँखों से आशु छलक गए।और क्षेत्रवासियो ने स्थानीय पार्षद व नगर निगम कर्मचारियों पर जम कर आरोप लगाए।

समिति का उद्देशय

समिति के संग़ठन मंत्री एस पी त्रपाठी ने बताया कि क्षेत्र से लगातार जन समस्या आ रही थी जिसके लिए  हमेसा की तरह सनातन नगर के इन्डियन पब्लिक स्कूल में रविवार दोपहर मीटिंग बुलाई गई।और देखते ही देखते भारी संख्या में क्षेत्र वासियो ने अपना जमावड़ा लगा लिया।वही कमेटी के संयूक्त मन्त्री संजय सिंह ने गरीबो की पीड़ा सुनते हुवे ये ऐलान किया कि क्षेत्र के एकता पार्क में इलाके के सभी लोगो के लिए पार्क के दरवाजे खुले है।साथ ही ये भी बोले की क्षेत्र में यदि किसी गरीब की लड़की की शादी होती है।तो पार्क में कर सकता है।व कमेटी की तरफ से सहयोग  भी  रहेगा।

वही कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यछ टिका राम जोशी ने अहम् मुद्दा उठाते हुवे सबसे बड़ी समस्या क्षेत्र वासियों के घर के सामने नाली ,खड़ंजा ,न होने को लेकर उच्चअधकारियो के सामने आवाज उठाई की नालियां साफ होनी चाहिए व जहाँ जहाँ नालियां नहीं साफ होती गन्दगी की वजह से बच्चे भी बीमार होते है। नगर निगम के कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि स्थानीय सभासद की साठ गाँठ से इलाके के कार्य खास के सामने ही सरकारी कर्मचारी कार्य करते है।सनातन नगर जनकल्याण विकास समिति के अध्यक्ष एस, एस चौबे,व वरिष्ठ  उपाध्यछ टी आर जोशी, उपाध्यछ मो जावेद, कोषाध्यछ विवेक कुमार ,संयूक्त सचिव संजय कुमार सिंह संग कमेटी के समस्त कार्यकर्त्ता व पदा अधिकारी मौजूद रहे। वही इलाके के लोगो को बताया गया कि सनातन नगर पार्क में होलिका दहन किया जायेगा व होली मिलन समारोह का आयोजन भी किया जायेगा जिसकी तिथि निर्धारित की जा रही है।

About Samar Saleel

Check Also

उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी

• 27 फरवरी से 12 मार्च, 2025 तक आयोजित की जायेगी परीक्षायें • 9 कार्यदिवसों ...