Breaking News

डीजीपी कार्यालय में मनाया गया Flag Day

लखनऊ। डीजीपी कार्यालय में आज Flag Day ध्वज दिवस मनाया गया । आज के ही दिन 23 नवम्बर, 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को ध्वज प्रदान किया गया था। इसी दिन पीएसी को भी ध्वज प्रदान किया गया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री जी द्वारा यह ध्वज उ0प्र0 पुलिस एव  पीएसी के बलों द्वारा उनके शौर्य प्रदर्शन तथा उच्च कोटि की कर्तव्यपरायणता के फलस्वरूप प्रदान किये गये थे।

Flag Day के अवसर पर डीजीपी ने

ध्वज दिवस Flag Day के अवसर पर डीजीपी ओपी सिंह, पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों द्वारा पुलिस ध्वज का अभिवादन किया गया एवं बैण्ड द्वारा ‘भारत के जवान‘ धुन बजायी गयी। इस मौके पर डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि आज ही के ही दिन वर्ष 1952 मे स्वाधीन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस कलर प्रदान किया गया था। यह हमारे पुलिस फोर्स के लिए अत्यन्त गौरव का विषय है।

किसी भी संगठन का ध्वज उसकी पहचान है। ध्वजों की परम्परा आदिकाल से चली आ रही है। यह ध्वज हमारे विभाग के गौरव, स्वाभिभान और हमारे शौर्य का प्रतीक है। यह हमारी शान है। इससे हमारी एक अलग पहचान बनती है। हम पुलिसजनों को यह वर्दी धारण करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है, यह हमारे लिए परम सौभाग्य की बात है। इसकी गरिमा बनाये रखना हमारा प्रथम कर्तव्य है। इसके लिए हमारा आचरण ऐसा होना चाहिए।

इस अवसर पर आनन्द कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था उ0प्र0, पीयूष आनन्द, अपर पुलिस महानिदेशक, स्थापना, एचआर शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, संजय सिघल, अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवेज,सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
ध्वज दिवस के मौके पर ओ.पी.सिंह, पुलिस महानिदेशक द्वारा राज्यपाल राम नाईक एवं मुख्य मंत्री उप्र योगी आदित्यनाथ को पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर पुलिस झण्डा लगाया गया। इसके साथ ही ने डीजीपी ओपी सिंह पुलिस परिवार के 03 छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

 

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...