Breaking News

यूपी में नापतोल कर हुआ है विकास-मोदी

वाराणसी. पांडेपुर से काशी विद्यापीठ तक्षिला रोड शो सारा काम वोट लेने के लिए किया जाता है। सपा , बसपा और कांग्रेस का कल्चर कुछ का विकास कुछ का साथ कुछ का साथ व कुछ का विकास करना है। लेकिन भाजपा सबका विकास सबके साथ चलती है। भारत के पश्चिमी हिस्से का विकास तो हुआ है लेकिन संपूर्ण भारत के हिस्से का विकास नहीं हुआ है। यूपी सरकार में केंद्र सरकार के बराबर पैसा खर्च करने की हिम्मत नहीं है। यूपी सरकार ने केंद्र सरकार का पैसा बर्बाद किया है,भ्रष्टाचार होना चाहिए था। लेकिन इस सरकार ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए गरीब को सिर्फ लूटा है। किसी को काम करने के लिए अगर सौ रुपये दिया जाता है तो काम करने वाला कहता है कि मुझे ऊपर भी देना पड़ता है,ये ऊपर कौन से लोग है?? सपा, बसपा और कांग्रेस एक दूसरे के खिलाफ बोलते हैं।बुआ जी भतीजे को सुनाती हैं और भतीजा बुआ को सुनाता है। रोज तू-तू-मै-मै चलती है। परंतु जब 8 नवंबर 2016 को मोदी ने रात में 12:00 बजे कहां मेरे प्यारे देशवासियों तो उसमें इतनी ताकत थी कि सभी लोग इकट्ठे हो गए और सब एक दूसरे से पूछते थे तेरा कितना गया। पिछले 70 साल तक जिन्होंने देश को लूटा है उनको देश को लौटाना ही पड़ेगा। मायावती नोटबंदी पर सात आठ दिन और मांग रही थी सबकी नैया डूबने को आई तो सारे लोग एक हो गए।  सपा , बसपा और कांग्रेस भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं अब उत्तर प्रदेश में और देश में ईमानदार को परेशान करने वाला कोई नहीं होगा यह बात मैं कहने आया हूं और उसकी जय जयकार होगी। पीएम मोदी ने कहा व्यापारियों से मेरा कोई झगड़ा नहीं है 2014 में बनारस की जनता ने जो मुझे प्यार दिया उसे मैं कभी भूल नहीं सकता। प्रधानमंत्री ने कहा बनारस इतिहास से भी पुराना है। वर्ष 2012, 13 और 14 की अखबार कामनवेल्थ, हेलीकॉप्टर घोटाला जैसे घोटालों से भरे पड़े हुए हैं। काशी को बहुत धन्यवाद बनारस के लोगों ने बिना चुनाव के ही मुझे जिता दिया।

About Samar Saleel

Check Also

मकर संक्रांति पर धूमधाम से मना श्री राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ का आयोजन

लखनऊ। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह की प्रथम ...