Breaking News

यदि आपने भी किया हैं क्रिप्टो मार्किट में इन्वेस्ट तो पढ़े ये जरुरी खबर अथवा होगा नुक्सान

 शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है. ये गिरावट कब जाकर थमेगी, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है.  कॉइनडेस्क के अनुसार बिटकॉइन, जो सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी है, वह 10.75 प्रतिशत टूटकर 19,000 डॉलर से नीचे पहुंच गया।

जिसके कारण बिटकॉइन में भी गिरावट देखने को मिली है. बिटकॉइन की कीमत अब 20,000 डॉलर से नीचे आ चुकी है. इस साल अप्रैल महीने के बाद से बिटकॉइन की कीमत करीब आधी से भी ज्यादा कम हो चुकी है.दुनिया भर में केंद्रीय बैंक तेज मुद्रास्फीति से निपटने के लिए ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं, जिसके चलते निवेशक जोखिम वाली संपत्तियां को बेच रहे हैं।

क्रिप्टोकरेंसी में बिकवाली आने से बिटकॉइन का मार्केट कैप केवल 367.68 अरब डॉलर रह गया है। इसी तरह इथेरियम का भाव भी बीते 24 घंटे में 8.30% और 7 दिन में 35% से ज्यादा गिरा है। इथेरियम का मार्केट कैप अब 121.95 अरब डॉलर रह गया है।

इस स्तर के बाद इसमें लगातार गिरावट देखी गई है. वहीं इस स्तर पर पहुंचने के बाद से बिटकॉइन 70 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. भारतीय मुद्रा के मुताबिक नवंबर 2020 में बिटकॉइन की कीमत करीब 14 लाख रुपये के करीब थी. रूस-युक्रेन युद्ध, बढ़ती महंगाई व फेडरल बैंक द्वारा की गई ब्याज दरों में वृद्धि ने बाजार का मूड खराब किया है। ऐसे में आने वाले दिनों में और बड़ी गिरावट आ सकती है।

About News Room lko

Check Also

‘पहले दो चरणों के दौरान कम मतदान की बात मिथक, असल में वोटर बढ़े’, एसबीआई रिसर्च का दावा

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले दो चरणों में 2019 के पहले दो चरणों में हुए ...