इस दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और उत्तर प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी मौजूद रहीं। मुख्यमंत्री ने सभी टापर छात्र-छात्राओं को मार्कशीट और बेग देकर सम्मानित किया।यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट के टॉप 10 मेधावियों को बुधवार तथा हाईस्कूल के टॉप 10 विद्यार्थियों को गुरुवार को मुलाकात के लिए बुलाया गया है.
लखनऊ के 5,कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास में सुबह 11 बजे यह मुलाकात होगी. बच्चों के साथ उनके अभिभावक और शिक्षक भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने बच्चों के अभिभवकों और शिक्षकों से भी चर्चा की।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके पहले यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं रिजल्ट निकलने पर इन परीक्षाओं में टॉप करने वाले विद्यार्थियों प्रिंस पटेल और दिव्यांशी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी.हाईस्कूल की परीक्षा में टाप दस में सात बालिकाओं ने जगह बनाई है।