Breaking News

सीएटीसी- 217 का सफलतापूर्वक समापन: 470 कैडेट शिविर में हुए शामिल

लखनऊ। 05 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी ने सीएटीसी-217 को सफलतापूर्वक पूरा किया। शिविर का आयोजन ला मार्टिनियर कॉलेज में 12 जून से 21 जून तक किया गया था। लखनऊ एनसीसी ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रवि कपूर के मार्गदर्शन में सफल कैंप का आयोजन किया गया।

सीएटीसी- 217 का सफलतापूर्वक समापन: 470 कैडेट शिविर में हुए शामिल

कैंप कमांडेंट विंग कमांडर प्रवीण तिवारी के अनुसार, 05 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के 30 कर्मचारियों के साथ कुल 470 कैडेट शिविर में शामिल थे, कैडेटों को ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, माइक्रोलाइट पर उड़ान, रेंज में फायरिंग और विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया था।

21 जून को ला-मार्टिनियर कॉलेज में शिविर सफलतापूर्वक समाप्त हुआ, सभी कैडेटों को शिविर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। 2020 में कोविड की शुरुआत के बाद आयोजित 10 दिनों का यह प्रमुख शिविर था।

About reporter

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...