Breaking News

Chhatrapati Shivaji Terminus : 131 साल का हुआ मुंबर्इ का सबसे व्यस्त स्टेशन

मुंबई के सबसे व्यस्त एवं खूबसूरत रेलवे स्टेशन Chhatrapati Shivaji Terminus (छत्रपति शिवाजी टर्मिनस) 131 साल का हो गया है। 20 जून 1887 को मुंबर्इ के इस खूबसूरत स्टेशन की शुरुआत हुई थी। इसके पहले इसे विक्टोरिया टर्मिनस नाम से जाना जाता था।

Chhatrapati Shivaji Terminus : ब्रिटेन की महारानी के नाम से..

1878 में शुरू हुए इस रेलवे स्टेशन का नाम ब्रिटेन की महारानी की गोल्डन जुबली मनाने के लिए किया गया था। तब इसका नाम विक्टोरिया टर्मिनस था जो 1996 में इसका नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रख दिया गया था।

  • विक्टोरिया टर्मिनस कार्यालय बनाने में करीब 16,35,562 रुपये और स्टेशन बनाने में 10,40,248 रुपये खर्च किए गए थे।
  • एक रिपोर्ट की मानें तो इस रेलवे स्टेशन का नाम तत्कालीन रेलमंत्री सुरेश कलमाडी ने बदला था।
  • यह पौराणिक मराठा शासक छत्रपति शिवाजी का सम्मान करने के लिए किया गया था।
  • इस रेलवे स्टेशन पर हर दिन बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ होती है।

26 नवंबर को हुआ था हमला

बेहद खूबसूरत छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब ने हमला किया था।

  • यूनेस्को ने इसे 2004 में वास्तु कला की उत्कृष्टता के लिए विश्व विरासत की सूची के लिए नाॅमिनेट किया था।
  • यहां फिल्मों की शूटिंग भी होती है, जिसे ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ , ‘रा वन’ जैसी फिल्मों में भी दर्शाया गया है।

About Samar Saleel

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...