Breaking News

District Prison : जेल की महिलाओं को मिला स्वरोजगार

फिरोजाबाद। डीएम नेहा शर्मा ने बुधवार को District Prison जिला कारागार में कैदी महिलाओं के लिये कपड़ों के फोल्डर्स बनाये जाने के कार्यक्रम में प्रमाण पत्र वितरित कियें। स्टेट बैंक के सौजन्य से ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा कपड़ों के फोल्डर्स बनाये जाने का यह कार्य्रक्रम चलाया जा रहा हैं।

District Prison : प्लास्टिक के फोल्डर्स का विकल्प

डीएम नेहा शर्मा ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुये कहा कि, इस कार्यक्रम का उद्देश्य एक ओर जहां रोजगार देना है, वहीं दूसरी ओर प्लास्टिक के फोल्डर्स के विकल्प के रूप में कपड़े का प्रयोग होगा जो कि अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। इससे प्लास्टिक से फैलने वाला प्रदूषण भी नियंत्रित होगा।

डीएम ने कैदी महिलाओं से भावनात्मक रूप से समर्थन करते हुये प्राप्त प्रशिक्षण के आधार पर बेहतर कार्य करते हुये अच्छी गुणवत्ता के फोल्डर्स बनाने का संदेश दिया। जेल भ्रमण के दौरान डीएम ने दिव्यांगों जनो को बैसाखी भी वितरित की जिनमें नौबत सिंह, प्रेमशंकर, गजेन्द्र, अभयराम, आदि प्रमुख रहे।

इस दौरान ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के डा. संजय कुमार, जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें – Strike पर बैठे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कर्मचारी

मो० फरमान

About Samar Saleel

Check Also

बहू को स्टेशन से लेने जा रहा था परिवार, अनियंत्रित स्कॉर्पियों डिवाइडर से टकराई; पांच लोग घायल

आजमगढ़:  आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कैथीशंकरपुर स्थित ओवरब्रिज पर मंगलवार को अनियंत्रित ...