Breaking News

IRCTC का नया फैसला, अब नहीं मिलेगा एक जैसा…

रेलवे से यात्रा करने वालो के लिए IRCTC ने एक नया तोहफा दिया है। अब आपको रोज रोज एक जैसा खाना खाने को नहीं मिलेगा। इसके लिए IRCTC ने कई बड़े बदलाव किये हैं।

15 जुलाई से शुरू होगी ये नई सेवा : IRCTC

IRCTC ट्रेनों में मिलने वाले खाने के नियमों में एक बड़ा और अहम बदलाव करने जा रहा है। इस बदलाव के तहत 15 जुलाई से देश के कुल 26 राजधानी और दूरंतो एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले यात्रियों को डिनर और लंच के नए मेन्यु के अनुसार खाना मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, 15 जुलाई से इन प्रीमियम ट्रेनों में नये फूड आइटम्स वाले मेन्यु उपलब्ध कराए जायेंगे जिससे यात्रियों के बीच रोचकता बनी रहे।

IRCTC के अनुसार ट्रेनों में मिलने वाले खाने में बदलाव किये जाने को लेकर कई खाने के आइटम की संख्या और मात्रा में कटौती की जा रही है।

  • इस नए निर्णय के तहत अब शाम को मिलने वाले सैंडविच को खत्म किया जायेगा।
  • फ्रूट जूस और टी कॉफी के बीच यात्रियों को किसी एक चीज को चुनना होगा।
  • डिनर कॉम्बो में अब सूप और ब्रेडस्टिक जैसे आइटम नहीं सर्व किये जायेंगे।
  • दाल और चिकन की मात्रा 150 ग्राम से घटकर 120 ग्राम हो जाएगी।
  • मौसमी सब्जियां सर्व करने पर ध्यान दिया जायेगा।

About Samar Saleel

Check Also

Amrit Udyan: फरवरी में खुला राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, जानें टिकट बुकिंग की प्रक्रिया और समय

हर साल एक सीमित अवधि के लिए ही अमृत उद्यान (Amrit Udyan) आम जनता के ...