Breaking News

प्रदेश सरकार कर रही है आने वाली पीढ़ी के भविष्य के साथ खिलवाड़ – रालोद

लखनऊ। प्रदेश सरकार आने वाली पीढ़ी के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। प्राथमिक शिक्षा का सत्र 01 अप्रैल से शुरू हुआ था। हम पांच दिन बाद स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार की उपेक्षा व अनदेखी के कारण प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में पढने वाले छात्रों को अब तक किताबे मुहैया नहीं करायी जा सकी हैं। इस आशय से प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक पत्र राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह ने भेजा है।

प्रदेश सरकार कर रही है आने वाली पीढ़ी के भविष्य के साथ खिलवाड़ – रालोद

उन्होंने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि बेसिक षिक्षा निदेशक द्वारा समय से पुस्तकों की आपूर्ति न किये जाने के कारण अनेक कारण बताए जा रहे हैं जो कि कोरी बहानेबाजी है। रालोद अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से इस प्रकरण की जांच कराकर जिम्मेंदार लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुये कहा कि अविलम्ब पाठय पुस्तके उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाय जिससे प्रदेश के नौनिहालों का भविष्य संवर सके।

About reporter

Check Also

राजनाथ सिंह के नामांकन से पहले लखनऊ में हुआ विशाल रोड शो, ओपी श्रीवास्तव के समर्थकों सहित उमड़ा जनसैलाब

• लखनऊ लोकसभा सीट और लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव के शंखनाद से विपक्ष ...