Breaking News

चारबाग में जाम से मुक्ति के लिए जनता को मिला नया डबल मार्ग, महापौर संयुक्ता भाटिया ने जनता को किया समर्पित

लखनऊ। चारबाग में जाम से मुक्ति के लिए दुर्गापुरी मैट्रो स्टेशन से ब्लंट स्क्वायर से मोती नगर होते हुए राजेन्द्र नगर जाने वाले मार्ग में ब्लंट स्क्वायर-मोती नगर के मध्य नाले के ऊपर 1 करोड़ कि लागत से निर्मित डबल लेन पुलिया का लोकार्पण महापौर संयुक्ता भाटिया ने कर जनता को समर्पित किया।

इस मौके पर बोलते हुए महापौर ने बताया कि इस पुलिया के डबल लेन चालू होने से चारबाग में वाहनों का दबाब काफी हद तक कम होगा और कानपुर रोड से आने वाली जनता को जाम से मुक्ति मिलेगी, और कानपुर रोड से राजेन्द्र नगर, चौक, राजाजीपुरम जाने वाले लोगों को अब चारबाग नही जाना पड़ेगा वह इस डबल लेन पुलिया का उपयोग कर सकेंगे।

इस अवसर पर स्थानीय महिलाओं सुशीला, नामित, रानी, किशोरी, पूजा, चांदनी, मधुलिका आदि ने महापौर को बुके और फूल माला पहनाकर डबल मार्ग पुलिया के निर्माण हेतु धन्यवाद दिया और आभार जताया।

बता दे कि दुर्गापुरी मैट्रो स्टेशन से मोतीनगर जाने वाली सिंगल लेन पुलिया जर्जर हो चुकी थी, जिसमें एक समय पर मात्र एक ही वाहन गुजर सकता था और दूसरी ओर से आने वाले वाहन को लेन खाली होने का इंतजार करना पड़ता था। अब डबल लेन पुलिया बन जाने से वाहन को इंतजार नहीं करना पड़ेगा और कानपुर रोड से आने वाले वाहनों को चारबाग न जाकर इस पुल से मोतीनगर, रकाबगंज, ऐशबाग, राजाजीपुरम, ठाकुरगंज, चौक आदि जाने में सुविधा प्रदान होगी।

महापौर संयुक्ता भाटिया ने डबल लेन पुलिया बनवाने हेतु 1 करोड़ रुपये संस्तुत किया थे साथ ही समय समय पर स्वयं कार्यस्थल का निरीक्षण कर नगर निगम अधिकारियों को समयपर्यंत कार्य पूरा कर पुल चालू करने के लिए निर्देशित किया था, ताकि जनता को जाम से शीघ्र मुक्ति मिल सकें, साथ ही गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने हेतु प्रतिदिन अभियन्ताओं द्वारा निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की रिपोर्ट कैम्प कार्यालय पर भेजने के लिए भी निर्देश दिए थे।

इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया संग नम्रता पाठक (पत्नी उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष रेशु भाटिया, पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, इन्द्रजीत सिंह नगर आयुक्त तथा महेश चन्द्र वर्मा, मुख्य अभियन्ता, विनायक पाण्डेय अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित अशोक कुमार यादव, अधिशासी अभियन्ता-2, मानस बाहरी, अमन द्विवेदी, प्रद्युम्न दुबे, आशीष ओझा, दिलीप गुप्ता, आलोक विश्वकर्मा, मनोज श्रीवास्तव, सूर्यपाल सिंह, बृजेश तिवारी, अशोक ओझा, राम गोपाल जयसवाल, विनीत मिश्रा, रोहित सिंह, नितिन सहता सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...