Breaking News

आज होगी उरुग्वे और फ्रांस के बीच बेहतरीन Defence की जंग

आज निझनी नोवोगोरोड स्टेडियम में फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के पहले क्वार्टर फाइनल में उरुग्वे का सामना फ्रांस से होगा। यह मैच दोनों टीमों के बेहतरीन Defence की भी परीक्षा होगी।

दोनों के Defence ने विरोधी टीम को किया है परेशान

आज पहले क्वार्टर फाइनल में आत्मविश्वास से भरी दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। जैसा की ज्ञात है, उरुग्वे की ताकत उसका कसा हुआ डिफेंस है जिसने रोनाल्डो जैसे खिलाड़ी को पेनाल्टी एरिया में जाने के लिए तरसा दिया था। इस डिफेंस पर एंटोनी ग्रीजमैन, कीलियन म्बाप्पे, पॉल पोग्बा, एनगोलो कांते को रोकने की चुनौती होगी। वहीं फ्रांस के डिफेंस ने मेसी जैसे खिलाड़ी को बांधे रखा हालांकि वो एक गोल कर गए थे लेकिन उसके बाद वह खुलकर नहीं खेल पाए। फ्रांस में सैमुएल उम्तिति, राफेल वरान के ऊपर उरुग्वे के अटैक को रोकना टेढ़ी खीर साबित हो सकता है।

एडिसन कावानी का चोटिल होना उरुग्वे के लिए..

उरुग्वे के लिए सबसे बड़ी चिंता यह है कि स्ट्राइकर एडिसन कावानी, जिन्होंने पुर्तगाल के खिलाफ दो गोल किया था, प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्हें चोट लग गई थी। इसलिए उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। वह क्वार्टर फाइनल में खेलेंगे या नहीं इस पर अभी संदेह है।

  • भारतीय समयानुसार उरुग्वे और फ्रांस के बीच मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरु होगा।

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...