Breaking News

बाराबंकी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, ईनामी बदमाश ढेर

लखनऊ। बाराबंकी के रामनगर के चौकाघाट मरकामऊ मार्ग पर पुलिस व बदमाशो के बीच आज सुबह मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ मे पुलिस ने पचास पचास हजार के शातिर इनामी बदमाश को मार गिराया। वहीं बदमाशो की गोली से टिकैत नगर इस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी छर्रा लगने से घायल हो गए। मौके पर एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंचे और सीएचसी मे इलाज करा रहे पुलिसकर्मियों का भी हाल लिया। घटना मे मारे गए दोनो बदमाशों पर दो दर्जन मुकदमे दर्ज बताए गए है।

बाराबंकी के चौकाघाट मरकामऊ मार्ग पर हुई मुठभेड़

बाराबंकी में शनिवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे चौकाघाट मरकामऊ मार्ग पर सिलौटा मोड़ के पास हुई इस मुठभेड़ में मारे गए बदमाशो के पास मिले आधार कार्ड से एक कि शिनाख्त इमरान उर्फ इब्राहिम उम्र 25 साल निवासी पारा थाना मौरावां जिला उन्नाव व दूसरे की पहचान मुशीर उम्र 27 साल निवासी मकनपुर कानपुर नगर के रूप में हुई।

मुशीर के पास एक 315 बोर तमचा 3 जिंदा कारतूस व 8 खोखा तथा इमरान उर्फ इब्राहिम के पाश 1 पिस्टल ,3 खोका व 12 जिंदा कारतूस बरामद हुए है। दोनो बावरिया गिरोह के सदस्य बताए जा रहे है। मुठभेड़ मे रामनगर के एएसआई अनुराग उपाध्याय, टिकैतनगर के कोतवाल के के मिश्र व थाना रामनगर के सिपाही राम कृष्ण मिश्र छर्रे लगने से घायल हुए। जिनका इलाज सीएचसी रामनगर में कर छुट्टी दी गई। कोतवाल रामनगर धर्मेंद्र सिंह रघुबंशी ने बताया कि इनका आपराधिक इतिहास है। डकैती डालना इनका पेशा है रामनगर इलाके में अपराध करने आए थे, जो जरिए मुखबिर सूचना पर हुई मुठभेड़ में मार गिराए गए।

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...