लखनऊ। प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने विधानसभा कार्यालय कक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिव्यांगजन और पिछड़ा कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।
उन्होंने कहा कि योजनओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने का कार्य किया जाए ताकि प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजना समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।
मंत्री ने दिव्यांगजन और पिछड़ा कल्याण की 06 महीने की कार्ययोजना की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि 06 महीने की कार्ययोजना को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाना चाहिए, इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता न बरती जाए।
बैठक में दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण के प्रमुख सचिव हेमन्त राव, निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण वन्दना वर्मा, निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण सत्यप्रकाश पटेल, संयुक्त निदेशक अमित सिंह व रणविजय सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी