लालगंज(रायबरेली)। सरेनी थाना क्षेत्र के बीसाखेडा मजरे बंडई गांव मे मंगलवार की रात चोरी की नीयत से घुसे बदमाशों ने महिला के द्वारा विरोध किये जाने पर उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी है। हत्या और लूटपाट की घटना की सूचना मिलते ही लालगंज सर्किल क्षेत्र की पुलिस और अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह , फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।
बीसाखेडा : डाग स्क्वायड भी बुलाया गया
अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना का बारीकी से मुआयना करते हुये सरेनी कोतवाल व स्वाट टीम को जल्द से जल्द मामले के खुलासे के निर्देश दिये है। लखनऊ से डाग स्क्वायड भी बुलाकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की गयी है।
सूत्रों के मुताबिक बीसाखेडा गांव की महिला सुमन देवी (65) पत्नी स्व0 गंगाधर साहू अकेले रहती थी।उसका पुत्र जय प्रकाश साहू पंजाब में रोजी रोटी के चलते नौकरी करता है। महिला घर मे अकेली छत के ऊपर सो रही थी। मंगलवार की रात चोरी की नीयत से घुसे बदमाशों ने महिला की हत्या कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।
सरेनी थाने मे मुकदमा दर्ज
बदमाश पीछे से दीवार के सहारे छत पर चढ़े थे। महिला कमरे व जीने में ताला बन्द करके सो रही थी।
बदमाशों ने ताला तोड़कर लूटपाट की घटना की है। मृतका महिला की पुत्री ममता साहू ने अज्ञात हत्यारो के खिलाफ सरेनी थाने मे मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला की हत्या और लूटपाट की घटना से क्षेत्र मे हडकम्प मचा हुआ है।
♦अन्य ख़बरें♦
वारंटी के खिलाफ हुयी कार्यवाही
लालगंज(रायबरेली)। लालगंज पुलिस ने मारपीट के मामले मे वांछित चल रहे रामशंकर पुत्र शिवदयाल निवासी पूरे राना मजरे उतरागौरी के खिलाफ कार्यवाही करते हुये कोर्ट चालान भेजा है।प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि रामशंकर के खिलाफ कोर्ट से वारंट था। मामले में कार्यवाही की गयी है।
दुर्गेश मिश्रा