Breaking News

आरडीएसओ स्थित न्यू आडोटोरियम में उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा किया गया नाटक “शिलानारी” का सफल मंचन

कलाकारों के सशक्त अभिनय एवम संगीत से नाट्य प्रस्तुति हुई जीवंत

लखनऊ। पुरुष प्रधान समाज में नारी की वेदना, व्यथा और त्रासदी को दर्शाता एवम प्रत्येक कालखंड मे नारी की समाज की मार्मिक स्थिति को चित्रित करते हुए नाटक शिलानारी का सफल मंचन 10 सितम्बर को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा आरडीएसओ स्थित न्यू आडोटोरियम में किया गया। मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ सुरेश कुमार सपरा की अध्यक्षता में आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे आशुतोष गंगल बतौर मुख्य अतिथि एवम अध्यक्षा, उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन,उत्तर रेलवे शिखा गंगल, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।

प्रस्तुत नाटक में अहिल्या के नारी से शिला बनने एवम त्रेतायुग में भगवान श्रीराम द्वारा उद्धार की कथा को संवादों, अभिनय तथा संगीत से सुसज्जित करते हुए दृश्यांकित किया गया था। इस प्रस्तुति में भाग लेने वाली कलाकारों ने अपने उत्कृष्ट अभिनय से इस नाट्य प्रस्तुति को सजीव कर दिया। स्वर्गीय नरेंद्र देव पांडेय द्वारा लिखित इस नाटक का निर्देशन शैलेश श्रीवास्तव ने किया एवम इसकी प्रस्तुति, संयोजन एवम गायन देवेश चतुर्वेदी द्वारा किया गया।नाटक में अभिनय पक्ष में कलाकारों, निशांत कुमार, शिखा श्रीवास्तव, अमरेंद्र यादव, अभय सिंह, भूपेंद्र पाण्डेय, शिवांशु श्रीवास्तव, सिद्धार्थ मिश्रा एवम चंद्रकांत द्विवेदी ने अपने पात्रों को बखूबी निभाया। नाटक के पार्श्व संगीत का संचालन हरप्रीत सिंह एवम रंजीत कुमार सिंह ने किया जबकि प्रकाश व्यवस्था का संचालन नीतीश भारद्वाज द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय शुक्ला ने किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में महाप्रबंधक आशुतोष गंगल द्वारा नाट्य प्रस्तुति की सराहना करते हुए कलाकारों का उत्साहवर्धन किया गया एवम इस प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियों को नियमित रूप से आयोजित करने की बात कही गई, ताकि रेलकर्मी अपने रेलकार्य के साथ अपनी आंतरिक विलक्षण क्षमताओं का प्रदर्शन कर स्वयं को आनंदित करते हुए दूसरों को भी प्रेरित कर सकें। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे रेखा शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर महानिदेशक, आरडीएसओ, संजीव भूटानी, अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन, आरडीएसओ,
निशा भूटानी, महानिदेशक, IRITEM चंद्रलेखा मुखर्जी, मुख्यालय से आए अधिकारीगण, मंडल के समस्त अधिकारियो सहित अन्य अतिथिगण तथा रेलकर्मी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

रिलायंस डिजिटल लाया ‘ब्लैक फ्राइडे सेल’

  मुंबई। रिलायंस डिजिटल, ब्लैक फ्राइडे सेल लेकर आया है। 28 नवंबर से शुरू होकर ...