Breaking News

Nidhauli Kalan : आटा चक्की फटने से 3 की मौत, 6 घायल

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले के Nidhauli Kalan निधौलीकलां क्षेत्र में एक आटा चक्की के फटने से 3 लोगों की मौत हो गयी , जबकि 6 लोग घायल हो गए। सूचना पाकर निधौलीकलां पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया। पुलिस ने बताया की मामले की जाँच की जा रही है।

Nidhauli Kalan : ब्लास्ट के कारणों की जाँच शुरू

घटना एटा जिले के थाना निधौलीकलां क्षेत्र के गांव झिनवार की है जहाँ ट्रैक्टर से चलने वाला आता चक्की अचानक फट गया, जिससे वहां मौजूद तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। मरने वाले लोगों में एक बच्चा भी शामिल है।

सूत्रों के मुताबिक गांव झिनवार के ही रहने वाले मुवीन के पास ट्रैक्टर से चलने वाली आटा चक्की है। बुधवार को उसका बेटा चक्की को चला रहा था। तभी अचानक आटा चक्की फट गई, जिसकी चपेट में आकर कृष्णादेवी पत्नी राजबहादुर, बबलू पुत्र भरतसिंह और एक बच्चे अनकेश उर्फ भूरे पुत्र पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई।

सुचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की जाँच की जा रही है।

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...