लखनऊ. बीएसपी से निष्कासित बसपा के पूर्व कदावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आज माया एंड सतीश चंद्र मिश्रा कम्पनी पर जम कर कटाक्ष करते हुए शब्दो के वार चलाए।
बताते चले कल बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने प्रेसवार्ताे कर नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके पुत्र को पार्टी से निष्कासित कर सदस्यता रद्द कर दिया था।
जिसके बाद आज नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने लखनऊ में प्रेसवार्ता करते हुए अपने ऊपर लगाए गए आरोप को बेगुनियाद बताया। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा न मेरी कोई बेनामी सम्पति है न ही मैंने कोई पार्टी गतिविधिया की,मेरे ऊपर कत्ल का इल्जाम तो लगया गया पर कोई ये तो बताये की कत्ल किया किसका मैंने?? मेरी बैनामी संम्पति की जाँच 2003 में सीबीआई ने की और अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को दी जिसमें लिखा है कि मेरे ऊपर आय से अधिक संपत्ति का आरोप बेगुनियाद है,जबकि मायावती पर अभी भी आय से ज्यादा संम्पति का मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
- मायावती बतायें मेरी कौन सी जाँच बाकी
- मायावती ने दलितों और बाबा भीमराव अम्बेडकर का अपमान किया
- मायावती बीएसपी को खत्म कर देंगी
- मेरे द्वारा पार्टी को दिए गए बलिदान को भली मायावती
नसीमुद्दीन ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले साल विधानसभा चुनाव के 3 दिन पूर्व मेरी पुत्री का निधन हो गया था,न मैं उसे देखने जा पाया और न ही मुझे अपनी बेटी को दफनाने के लिए जाने दिया गया। मायावती ने कहाँ कि चुनाव सिर पर है और आप विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगो,जो होना था हो गया!! मुझे अपनी बेटी का मरा मुँह तक नही देखने दिया गया।
- मायावती ने मुझे 50 करोड़ रुपये लाने को कहा
- अपनी प्रॉपर्टी बेच कर मुझे रुपयों का इंतजाम करने को कहा
- मायावती ने मुस्लिम समाज पर की अभ्रद टिप्पणी
उन्होंने मायावती पर आरोप लगाते हुए कहा कि मायावती ने 2017 विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद मुसलमान के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उनके लिए गद्दार जैसे आपत्तिजनक शब्दो का उपयोग किया। मैंने जब इसका विरोध किया तो मुझे पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।
- अपराधिक गिरोह को सरंक्षण देती थी मायावती
नासीमुद्दीन ने कहा कि अपराधिक षणयंत्र रचने वालो को संरक्षण देते हुए मायावती आपने खिलाफ बग़ावत करने वाले लोगो के लिए उनका इस्तेमाल करती थी।
उनके खिलाफ कोई न्यूज चल जाए या मायावती की कोई ख़िलाफ़त कर दे तो उसके घरवालों पर हमला या उसका घर जलवा देना उसे मरवा देना या उसके विरुद्ध गैर कानूनी कार्यवाही इन्हीं अपराधियों के माध्यम से करवाती थी मायावती।
- सबको जानता हूं कहाँ किसके साथ क्या कांड हुए है
- मायावती के राज खोल दिये तो आ जायेगा भूचाल
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा मायावती ने कब किसके खिलाफ षणयंत्र रचा कब किसको मरवाया मेरे पास सारे सबूत है।अगर मैंने सारे सबूत मीडिया में दे दिये तो पूरे देश मे भूकंप आ जाएगा। कब किसको ठिकाने लगाया गया मुझे सब पता है। पर अभी मैं उन बातों पर नही जाऊंगा वक्त आने पर सारे सबूत मीडिया में दूँगा। मैंने हमेशा इसका विरोध किया वक्त आने पर सारे साक्ष्यों को पेश करूँगा।
- मायावती रच सकती है मुझे मरवाने की साजिश
नसीमुद्दीन ने कहा कि यदि मुझे और इस संघर्ष में मेरे साथ खड़े सभी भाइयो को किसी भी प्रकार की हानि पहुंचती है तो इसका सीधा आरोप मायावती पर होगा। पर मैं मायावती को बता देना चाहता हूं कि मैं एक फौजी हूं डरने वाला नही,मेरा संघर्ष जारी रहेगा।
- मायावती के द्वारा टिकट के पैसों का लेनदेन का ऑडियो किया सार्वजनिक*
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने प्रेसवार्ता के दौरान उन पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए उसका ऑडियो सुनाया जिसमें मायावती पर टिकटों के बदले रुपयों का लेनदेन करने की बात की जा रही थी।
- टिकटों की बची हुई धनराशि नसीमुद्दीन को वसूलने को कहा
- सतीश चंद्र मिश्रा बसपा को खत्म कर देंगे
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस के दौरान सतीश चंद्र मिश्र पर भी जम कर वार किए। श्री सिद्दीकी ने कहा कि सतीश मिश्र विपक्ष से मिल कर बसपा को खत्म कर देना चाहते हैं। सतीश चंद्र ने मायावती को अपने जाल में फंसा लिया है। वो पार्टी में अपनी मनमानी करा रहे हैं और बहुत जल्द ही विपक्ष के साथ मिल कर बसपा को खत्म कर देंगे।