Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश पाने के लिए प्रथम चरण की Choice filling प्रक्रिया पूरी, छात्र 21 सितंबर को देख सकेंगे सीटों का आवंटन 

लखनऊ विश्वविद्यालयलखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक प्रवेश परीक्षा (2022-23) के अन्तर्गत B.Com., B.Com (Honours), LL.B.(Five Years), BJMC, B.El.Ed., B.Sc. (Agriculture) एवं BFA/BVA की Choice filling की प्रक्रिया 18 सितंबर को पूरी हो गई थी, जिसमें मेरिट एवं choice के आधार पर सीटों का आवंटन कर दिया गया है।

अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर admission पेज पर जाकर अपने लॉगिन ID का प्रयोग करके अपनी सीट आवंटन 21 सितंबर को दोपहर 12 बजे के बाद कभी भी देख सकते हैं। जो अभ्यर्थी आवंटित सीट पर प्रवेश पाने के इच्छुक होंगे, वह ऑनलाइन फीस भी जमा कर कर सकते हैं।

अगर किसी अभ्यर्थी को उसकी प्रथम चॉइस (वरीयता) नहीं आवंटित हुई है, तो वह सीट confirmation fees ऑनलाइन जमा करके Upgradation का चयन कर सकता है । सीट Confirmation fee जमा करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर को रात 12 बजे तक है।

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...