इंडोनेशिया के पापुआ प्रांत में एक व्यक्ति की मौत का बदला लेने के लिए लोगों ने 300 Crocodile को मार डाला। यह घटना एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के बाद लोगो ने गुस्से में आकर किया।
Crocodile के एक बाड़े में गिरने से व्यक्ति की मौत
पापुआ प्रांत में मगरमच्छ का शिकार बने एक व्यक्ति की मौत का बदला लेने के लिए गुस्साई भीड़ ने करीब 300 मगरमच्छों को मार डाला। जानकारी के मुताबिक मृतक सुगिटो व्यक्ति अपने पशुओं के चारे के लिए घास ढूंढने गया था लेकिन किसी कारण मगरमच्छों के एक बाड़े में गिर गया। जिसके बाद मगर ने उसके एक पैर को काट लिया था और एक मगरमच्छ के पिछले हिस्से से टकराकर उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें – GARIB RATH में सफर करना होगा मंहगा
अधिकारियों ने बताया कि इससे अंसतुष्ट भीड़ चाकू , छुरा और खुरपा लेकर फार्म पहुंच गई और करीब 300 मगरमच्छों को मार डाला।
बता दें इंडोनेशिया द्वीपसमूह में मगरमच्छों को संरक्षित जीव माना जाता है। इस वजह से इसकी जाँच कर दोषियों पर आपराधिक आरोप तय किये जा सकते है। (एजेंसी)