Breaking News

Yuva Congress : लाठी चार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर दर्ज़ हो मुकदमा

लखनऊ। Yuva Congress युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रवीन कुमार एवं अ0भा0 युवा कांग्रेस के लीगल डिपार्टमेन्ट के कोआर्डिनेटर अल्जो जोसेफ एडवोकेट सुप्रीमकोर्ट ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें युवा कांग्रेस के तरफ से बीते दिनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कई बातें कही गयीं।

Yuva Congress की तरफ से अल्जो जोसेफ ने…

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रवीन कुमार एवं अ0भा0 युवा कांग्रेस के लीगल डिपार्टमेन्ट के कोआर्डिनेटर अल्जो जोसेफ एडवोकेट सुप्रीमकोर्ट ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि उ0प्र0 युवा कांग्रेस द्वारा विगत 26 जून को आयोजित गांधी प्रेक्षागृह में ‘भारत बचाओ जनान्दोलन’ कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारियों सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की मौजूदगी में कार्यक्रम के समापन के उपरान्त प्रेक्षागृह हाल से बाहर निकलते ही जिस प्रकार प्रेक्षागृह परिसर में भारी मात्रा में पुलिसकर्मियों द्वारा घुसकर बर्बर लाठीचार्ज किया, उसके खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस विधिक कार्यवाही के तहत लाठीचार्ज में शामिल पुलिसकर्मियों के विरूद्ध ‘अपराधिक मुकदमा’ दर्ज कराने हेतु आज प्रदेश के महामहिम राज्यपाल से ‘‘अभियोग चलाये जाने’’ की अनुमति मांगी है, ताकि उन दोषी पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों के विरूद्ध अपराधिक मुकदमा दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही करायी जा सके।

ये भी पढ़ें –युवा प्रेस क्लब द्वारा उप जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

अस्पताल पहुंचाने के लिए नहीं थी एम्बुलेन्स

अल्जो जोसेफ ने कहा की युवा कांग्रेसजनों पर जिस प्रकार उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया और जानबूझकर मारा-पीटा गया, उससे यह साबित होता है कि यह लाठीचार्ज प्रदेश सरकार के इशारे पर किया गया, क्योंकि वहां पर घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए कोई एम्बुलेन्स नहीं थी। इस बर्बर कार्यवाही में 81 लोगों को गंभीर चोटें आयीं। लोकतंत्र में यह विधिक व्यवस्था है कि किसी भी प्रकार के जनान्दोलन, गोष्ठी आदि में सुरक्षा हेतु अपेक्षित विधिक प्रक्रिया जो शासन द्वारा अपनाई जाती है नहीं अपनाई गयी। लाठीचार्ज की प्रक्रिया नियन्त्रण से बाहर होने की स्थिति में ही अपनाई जा सकती है।

प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश तिवारी, लखनऊ लोकसभा अध्यक्ष मनोज तिवारी आदि मौजूद रहे।

वरुण सिंह

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...