Breaking News

ट्रेन में सफर करने वालो के लिए आई बड़ी खबर, रेलवे लाया यात्रियों के लिए नवरात्रि स्पेशल थाली

मान्यता है कि नवरात्रि के 9 दिनों में मां अपने भक्तों के घरों में वास करती हैं. इन दिनों के दौरान लोग व्रत भी करते हैं. नवरात्रि व्रत के दौरान एक समय भोजन कर सकते हैं.आईआरसीटीसी की  पहल के मुताबिक, ट्रेनों में ही यात्रियों को उनकी सीट पर व्रत वाला खाना उपलब्ध कराया जाएगा।

ट्रेन में 26.09.22 से 05.10.22 तक आपको स्पेशल फास्टिंग मेन्यू मिलेगा.यह सुविधा आईआरसीटीसी द्वारा करीब 400 स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस प्लेट का लाभ उठाने के लिए यात्री 1323 पर कॉल कर सकते हैं।

बस यात्रा के दौरान आपको आईआरसीटीसी द्वारा संचालित कैटरिंग हेल्पलाइन नंबर 1323 डायल करना है और अपनी मनपसंद नवरात्रि थाली ऑर्डर करनी है। रेलवे की यह सुविधा यात्रियों को 26 सितंबर से लेकर पांच अक्तूबर तक मिलेगी।

इस नंबर पर कॉल करके अपनी डिनर प्लेट बुक कर सकते हैं। बुकिंग के बाद व्रत की साफ थाली मिलेगी।ट्रेन में सफर के दौरान आप ‘फूड ऑन ट्रैक’ ऐप से नवरात्रि स्पेशल थाली ऑर्डर कर सकते हैं या फिर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट http://ecatering.irctc.co.in से भी ऑर्डर कर सकते हैं।

 

 

About News Room lko

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...