Breaking News

मानवाधिकार जनसेवा परिषद के तत्वावधान में 18 से 59 वर्ष के नागरिकों को नि:शुल्क वैक्सीन की बूस्टर डोज

लखनऊ। कोरोना से बचाव के लिए मानवाधिकार जनसेवा परिषद के तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं, नागरिकों तथा वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए निःशुल्क वैक्सीनेशन कैम्प लगाए जा चुके हैं।

इसी क्रम में आज मानवाधिकार जनसेवा परिषद के विवेक खण्ड, गोमतीनगर स्थित कार्यालय पर 18 से 59 वर्ष के नागरिकों व वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज लगवाने हेतु विशेष कैम्प आयोजित किया गया, जिसमें नागरिकों को कोविशील्ड तथा कोवैक्सीन लगाई गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चिनहट के स्वेता सिंह तोमर, सुशीला तथा राहुल ने वैक्सीनेशन कैम्प में अपनी सेवाएं प्रदान की। मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने बताया कि मानवाधिकार जनसेवा परिषद के द्वारा युवाओं को अंतिम बार नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराने हेतु इस कैम्प का आयोजन किया था।

इस अभियान में मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष रितेश शर्मा, रेखा शर्मा, कार्तिका माथुर, अर्थ शर्मा, माजिद अली खान, अनन्या शर्मा सहित अन्य लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय: एमबीए के 47 छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट एवं इंटर्नशिप का ऑफर

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के अभियांत्रिकीय एवम् तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित रिक्रूटमेंट ...