बॉक्स ऑफिस पर ‘‘काबिल’’ और ‘‘रईस’’ के रिलीज को लेकर एक बड़ा टकराव देखने को मिला लेकिन अभिनेता रितिक रोशन इस बात से बहुत खुश हैं कि बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच प्रतिस्पर्धा के बावजूद उनकी फिल्म को दर्शकों और आलोचकों ने पसंद किया है। हालांकि अभिनेता को लगता है कि इस तरह का टकराव फिल्म इंडस्ट्री और प्रशंसकों के लिए अच्छा नहीं है। राकेश रोशन ने बॉक्स ऑफिस पर ‘‘काबिल’’ और ‘‘रईस’’ के रिलीज को लेकर हुये टकराव पर नाराजगी जताई थी और इस पर अभिनेता का कहना है कि उनके पिता निर्माताओं को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने वाले टकराव से फिल्म इंडस्ट्री को सिर्फ बचाना चाहते थे।
रितिक कहते हैं कि उनके पिता समानता की बात कर रहे थे। ज्ञान, स्वतंत्रता समानता के प्राप्त करने के बाद भी मनुष्य इन सब चीजों के लिए लड़ रहा है। वह कहते हैं कि मेरे पिता इंडस्ट्री, निर्माताओं और उन लोगों के पक्ष में बोल रहे थे जो पैसे खर्च होने की वजह से परिवार के साथ बड़े पर्दे पर एक सप्ताह में दो फिल्में नहीं देख सकते हैं। इसलिए यह सभी के लिए बेहतर है कि बॉक्स ऑफिस पर इस तरह के बड़े टकराव नहीं हों। वह कहते हैं कि टकराव की वजह से फिल्म को लेकर बहुत अनिश्चितता थी लेकिन फिल्म पर मिल रही प्रतिक्रिया और प्यार के साथ अब अनिश्चितता निश्चितता में बदल रही है।
Tags -happy bollywood hritik kabil
Check Also
‘एफ 1’ के सेट पर चक्कर खाकर गिरे ब्रैड पिट, आनन-फानन में ले जाया गया अस्पताल, जानें हाल
वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स की फिल्म ‘एफ 1’ (Film ‘F1’) अपने एलान के बाद से ही ...