हवाई एयरलाइंस के एक विमान में यात्रियों को उस समय एक अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब विमान के एक यात्री ने कंबल के लिए 12 डॉलर का भुगतान करने से मना कर दिया। पुलिस ने कहा कि इसके बाद लास वेगास से होनालूलु जाने वाली इस उड़ान का वापस लॉस एंजिलिस डायवर्ट कर दिया गया। लॉस एंजिलिस हवाई अड्डा के पुलिस प्रवक्ता रॉब पेड्रिगन ने बताया कि घटना उस समय हुई जब हवाई एयरलाइंस की उड़ान बुधवार को लास वेगास से जा रही थी और 66 वर्षीय एक व्यक्ति ने ठंड लगने के कारण कंबल मांगा।
पेड्रिगन ने बताया कि जब व्यक्ति से कहा गया कि इसके बदले उन्हें 12 डॉलर का भुगतान करना पड़ेगा तो वह व्यक्ति परेशान हो गए और एयरलाइन के कॉरपोरेट प्रतिनिधि से बात करने की मांग की। उन्होंने बताया कि विमान के पायलट ने व्यक्ति के धमकी भरे लहजे के कारण विमान को लॉस एंजिलिस की तरफ वापस ले जाने का आदेश दिया।
Tags blanket chnnge plane route
Check Also
पहलगाम हमले के बाद सतर्क हुआ अमेरिका, यात्रियों के लिए नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी
न्यूयॉर्क/वाशिंगटन: अमेरिका ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अपने नागरिकों के ...