Breaking News

शहर में हुई बारिश से जलभराव की समस्या; नगर आयुक्त ने शिकायतों पर जल्द कार्यवाही के दिए निर्देश

लखनऊ। शहर में हुई भारी वर्षा के कारण कंट्रोल रूम में विभिन्न क्षेत्रों से जलभराव की शिकायते प्राप्त हुईं। नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देशानुसार प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए त्वरित रूप से निस्तारण कराया गया।

शहर में हुई बारिश से जलभराव की समस्या; नगर आयुक्त ने शिकायतों पर जल्द कार्यवाही के दिए निर्देश

विभिन्न क्षेत्रों से जहाँ से जलभराव की शिकायतें प्राप्त हुई वहाँ सम्बन्धित क्षेत्रीय जोनल अधिकारियों एवं अधिशासी अभियंताओं द्वारा भ्रमण कर शिकायतो का निराकरण आवश्यकतानुसार पम्प लगाकर व अन्य उपायो जैसे नाला/नाली चोक की सफाई इत्यादि कराते हुए कराया गया।

नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है कि समस्त जोनल अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर यह सुनिश्चित करेगे कि कहीं भी जलभराव की शिकायत न हो।

साथ ही रात्रि में अलर्ट पर रहते हुए जलभराव की समस्या अथवा शिकायत प्राप्त होने पर उसका तत्काल निराकरण करायेगे। इसके अतिरिक्त बैरल/बाढ़ पम्पिंग स्टेशनो को पूर्ण क्षमता के साथ तैयार रहने के लिए कहा गया है।

About reporter

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...