Breaking News

यूपी: गांधी व शास्त्री जयंती पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, गांधी आश्रम में चरखा चलाकर की ये अपील

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पावन जयंती के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी प्रतिमा पर फूल अर्पित किए, उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि गांधी जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने वे पहले थे।

सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर ‘सृजन व श्रद्धा’ को समर्पित ‘मातृभूमि योजना’ का शुभारंभ होगा. यह युगांतरकारी योजना हमें अपने गांव के विकास के साथ अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर देगी. इस ‘पुण्य-कार्य’ में आप सभी अवश्य सहभाग करें.

इस मौके पर उन्होंने गांधी आश्रम में चरखा भी चलाया। उन्होंने लोगों से कम से कम एक खादी वस्त्र का इस्तेमाल करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि कम से कम एक खादी वस्त्र का इस्तेमाल करें और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दें।

मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती पर उनका आदरपूर्वक स्मरण करते हुए प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।उन्होंने कहा कि श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने आजादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाई।

 

About News Room lko

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...