Breaking News

धड़ल्ले से हो रहा पॉलीथीन का प्रयोग

रायबरेली। जिले से लेकर कस्बो तक अभी पॉलीथीन के प्रयोग पर रोक नही लग पायी है दुकानदार धडल्ले से इसका प्रयोग कर रहे हैं।ये तस्वीरे डलमऊ के घोरवारा कस्बे की है जहां के दुकानदारों के सामने सारे आदेश बौने साबित हो रहे हैं।

पॉलीथीन पर प्रतिबंध का कोई असर नहीं

डलमऊ तहसील के घोरवारा कस्बे में पॉलीथीन पर प्रतिबंध का कोई असर नही दिख रहा है रोक के बावजूद इसका इस्तेमाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पन्नी की खरीद व बिक्री के साथ इसके प्रयोग में कहीं कमी नहीं देखने को मिल रही है।

प्रतिबंध के कई दिन बीतने के बाद भी लोग पन्नी में सामान लेकर आते जाते दिख रहे हैं। सरकार के आदेश को अनुपालन कराने की जिम्मेदारी जिन विभागों व अधिकारियों पर है वह कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे हैं।यही हाल गौरा व गदागंज समेत ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों का है ।यहां सामानों की खरीद व बिक्री में प्लास्टिक थैलियों के इस्तेमाल में कमी नहीं हो सकी है। पॉलीथिन पर प्रतिबंध का आदेश यहां बेमानी साबित हो रहा है। रोक के पांच दिन बाद भी बाजार में फलों, सब्जियों, किराना, रेडीमेड कपड़ों आदि दुकानों से ग्राहकों को प्लास्टिक बैग में सामान पैक किया जा रहा है।

 

About Samar Saleel

Check Also

शिवमहापुराण कथा सुनने काशी पहुंचे CM योगी, हुआ स्वागत; बोले- वेदव्यास की परंपरा का हो रहा निर्वहन

वाराणसी। यूपी काॅलेज के निकले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में ...