Breaking News

कभी समुद्र में देखा है ऐसा म्‍यूजियम!

वैसे तो धरती पर बने म्‍यूजियम हम सभी ने बहुतेरे देखे होंगे, लेकिन क्या कभी किसी ने समुद्र के अंदर बने हुए म्‍यूजियम के बारे में देखा या सुना है। यह जानकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है कि भला जमीन के नीचे पानी में कोई म्‍यूजियम भी बना सकता है। लेकिन बनाने वाले ने पानी के अंदर बने इस म्‍यूजियम में पुरानी सभ्यता और संस्कृति बड़ी ही बारीकी के साथ उकेरा है।

मेक्‍सिको में बना है म्‍यूजियम
यह म्‍यूजियम मेक्‍सिको में समुद्र के अंदर बना है। इसने ५०० तरह की मूर्तिया रखी गई हैं, जो देखने में बेहद खुबशुरत लगती है।

जैसन देकरिज टेलर
इसे वर्ष 2009 में जैसन देकरिज टेलर ने बनाया है। दर्शकों के लिए इसे वर्ष 2013 में खोल गया। यह करीब 1600 वर्ग मीटर के दायरे में फैला हुआ है, जिसमें रखी कई मूर्तियों का वजन 120 टन से भी अधिक है।

तैराक होना जरुरी
समुद्र में बने इस म्‍यूजियम को देखने के लिए आपका तैराक होना बेहद जरूरी है। वरना आप दुनिया की इस बेहद खुबशुरत जगह को देखने से वंचित रह सकते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...