कानपुर नगर। जिला मलेरिया अधिकारी के निर्देशन मे फैमिली हेल्थ इंडिया द्वारा गोदरेज के सहयोग से संचालित एम्बेड परियोजना के तहत आज एसएडी कृष्णा नगर, कानपुर मे 28 नगरीय आशाओं का वाहक जनित बीमारियाँ, बचाव, जाँच एवं निदान विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशिक्षण मे भारत मे मुख्य रूप से होने वाली वाहक जनित बीमारियों एवं उनके वाहक मच्छरों के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी।
इसी क्रम मे मलेरिया एवं डेंगू जैसी बीमारियों के वाहक मच्छरों की पैदाइश रोकने हेतु जलभराव वाले स्थानों मे लार्वा विनष्टीकरण और कंटेनरों मे लार्वा विनष्टीकरण गतिविधि की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया गया। आशाओं को उनके कार्य क्षेत्र में मलेरिया के शीघ्र निदान हेतु 24 घण्टे तक किसी को बुखार आने पर मलेरिया की जाँच कराने और पूर्ण उपचार कराने के बारे मे बताया गया साथ ही आशाओं को आर डी टी किट से मलेरिया की जाँच कैसे करनी है इसका अभ्यास भी कराया गया।
मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हेतु आशाओं द्वारा उनकी बस्तियों मे मच्छरदानी या अन्य मच्छररोधी सामग्री का उपयोग, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनना और अपने आसपास कहीं भी मच्छरों की पैदाइश न होने देने के संकल्प लेते हुए प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण मे प्रमुख रूप से एम्बेड परियोजना समन्वयक सम्मान सिंह, एसएडी प्रभारी डॉ. माधवी, मलेरिया निरीक्षक अमित कुमार धीमान, सचिन मिश्रा, आशा वर्मा, अर्चना शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर