Breaking News

T20 World Cup: यूएई और नामीबिया के बीच मुकाबला जारी, यूएई ने लिया टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला

यूएई और नामीबिया के बीच पहले दौर का ग्रुप ए का मुकाबला खेला जा रहा है। यूएई ने नामीबिया के सामने जीत के लिए 149 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए यूएई निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 148 रन बनाई और नामीबिया को 149 रन का लक्ष्य दिया है.

यूएई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुहम्मद वसीम (50) के अर्धशतक और रिजवान-हमीद की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 148 रन बनाए। बता दें कि नामीबिया अगर यह मुकाबला जीतती है तो सीधा सुपर 12 स्टेज में पहुंचेगी जबकि यूएई के जीतने की स्थिति में नीदरलैंड्स क्वॉलीफाई करेगी।

यूएई: मुहम्मद वसीम, वृति अरविंद (विकेटकीपर), चुन्दंगापॉयल रिजवान (कप्तान), अलीशान शराफू, अयान खान, बासिल हमीद, फहद नवाज, कार्तिक मयप्पन, अहमद रजा, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान.

नामीबिया: स्टीफन बार्ड, माइकल वैन लिंगेन, निकोल लॉफ़्टी-ईटन, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जनवरी फ़्रीलिंक, जेजे स्मिट, डेविड विसे, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो.

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...