Breaking News

पैरों से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए आजमाएं ये नुस्खा

गर्मियों के दौरान खूब पसीना आता है और इस कारण पैरों से #बदबू भी आने लगती है जो बहुत बुरी होती है. जी हाँ, गर्मियों में कई लोगों के पैरों से खूब दुर्गंध आती है पैरों से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए नींबू को पैरों में रगड़ ले इससे पैरों की दुर्गंध से आराम मिल जाता है.

पैरों से आने वाली बदबू से बचने के लिए गुनगुने पानी के अंदर बेकिंग सोडा मिला दें और उसके बाद इस पानी के अंदर अपने पैरों को 15 से 20 मिनट तक के लिए रख दें.

पैरों में बदबू की परेशानी को दूर करने के लिए बेहतर होगा की आप जूते व मोजे एकदम साफ सुथरें तरीकें से पहने हर दिन मोजे धोए ऐसे मोजे का इस्तेमाल करें जो पैरों में आने वाले पसीने की बदबू को सोख सकें। अगर आप चमडे के जूतें को पहनते है तो चमड़े के जूतों को धूप लगाकर पहनें।

रोज एक बार इस पानी में पैरों को रखने से पसीने की शिकायत दूर हो जाती है और #दुर्गंध आना भी बंद हो जाती है. पैरों से आने वाली बदबू को भगाने के लिए रोड़ा नमक का प्रयोग करें. इसके लिए एक कप पानी के अंदर रोड़ा नमक मिला दें और इस पानी से पैरों को साफ करें. लाभ होगा.

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...