Breaking News

आईटीआई के 60 अनुदेशक ओडीओपी के तहत हुए प्रशिक्षित

लखनऊ। प्रादेशिक स्टाफ प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र, अलीगंज, लखनऊ में प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से आये अनुदेशकों को आज एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) के अन्तर्गत शार्ट टर्म प्रशिक्षण प्रदान कर प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण 17 अक्टूबर से प्रारंभ किया गया था।

प्रशिक्षण समापन के अवसर पर नीरज श्रीवास्तव, अपर निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उप्र लखनऊ, राजेन्द्र प्रसाद, संयुक्त निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उप्र लखनऊ, सत्यकान्त, संयुक्त निदेशक, व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उप्र, लखनऊ, डीके सिंह, निदेशक (प्राविधिक), प्रादेशिक स्टाफ प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र, अलीगंज, लखनऊ एवं मीना चौबे, सहायक निदेशक, प्रादेशिक स्टाफ प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र, अलीगंज, लखनऊ द्वारा 60 अनुदेशकों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

क्या टेलरिंग शॉप और सैलून में पुरुषों पर रोक से महिलाएँ सुरक्षित हो पायेगी?

सामाजिक मान्यताएँ अक्सर महिलाओं को कमज़ोर और पुरुषों को आक्रामक के रूप में चित्रित करती ...