रायबरेली/बेहटा कला । सोमवार को लालगंज विकास खण्ड के बेहटाकला एक प्रसिद्ध नागेश्वर मंदिर में समर सलिल पत्रिका व एज एक्सप्रेस समाचार पत्र के सम्पादक अनुपम चौहान की अगुवाई में रामचरित मानस पाठ आरम्भ हुआ, जिसमे क्षेत्र के ग्रामीणो की भीड रही।
रामचरित मानस पाठ में क्षेत्र की मंडली ने समा बांध दिया। कार्यक्रम के अगुवा श्री चौहान ने बताया की इस आयोजन के बाद मंगलवार को विशाल भंडारे में प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया जायेगा। मौके पर पिता राजेश कुमार सिंह, माता मनोरमा सिंह, भाई अभिषेक चौहान, प्रधान भौरों सिंह, भूतपूर्व प्रधान फुन्नू सिंह, फुन्नू तिवारी, छेदी सिंह, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, रामभोला सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, राजेन्द सिंह, अमर पाल सिंह, अमित सिंह “बाबा”, गोविंदा, बृजेश मोहन, राहुल सिंह, सुशील बाजपेयी, मंजुल बघेल, शैलेन्द्र सिंह, स्वयंवर सिंह, विशंभर सिंह, सुरेश सिंह, दीपक सिंह, पप्पू नेता, जय प्रताप, उदय प्रताप, राजू सिंह, मुन्नू सिंह, गुड्डू भदौरिया, डब्लू सिंह, पूती सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण व मानस भक्त उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा