Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में “वेब डेवलपमेंट” विषय पर सेमिनार का आयोजन

लखनऊ विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा 5 नवंबर 2022 को “वेब डेवलपमेंट रोडमैप फॉर आईटी” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता कॉग्निजेंट के सीनियर वेब डेवलपर सौरव सिंह थे। इंजीनियरिंग संकाय के डीन प्रोफेसर ए.के. सिंह ने स्पीकर का बुके द्वारा स्वागत किया। सौरव सिंह ने फ्रंट एंड, बैक एंड और फुल स्टैक डेवलपमेंट के फ़्रेमवर्क्स और उसके इंडस्ट्रियल स्कोप के बारे में विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने बताया की कोरोना काल के बाद से इंडस्ट्री में लगभग सभी कार्यों का संपादन ऑनलाइन माध्यम से होने के कारण वेब डेवलपमेंट के क्षेत्र में रोजगार के असीम अवसर पैदा हुए है और आईटी कंपनियां वेब डेवलपर के प्रोफाइल पर छात्रों का अच्छा पैकेज ऑफर कर रही है। कार्यक्रम का आयोजन इंजीनियरिंग संकाय के डॉ हिमांशु पांडेय और #स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर रवि सोनी, पूजा चौहान और अदिति प्रकाश ने किया।

About Samar Saleel

Check Also

प्राथमिक विद्यालय पूरे नरसवा में वार्षिकोत्सव संपन्न

रायबरेली। विकास क्षेत्र डलमऊ (Development Area Dalmou) के प्राथमिक विद्यालय पूरे नरसवा में (Primary School ...