Breaking News

नशामुक्ति अभियान से जुड़ेगी मॉडर्न एजुकेशनल सोसायटी, ढूंढेगी लखनऊ का हुनरबाज

लखनऊ। आज रविवार को आर्यावर्त मॉडर्न एजुकेशनल सोसायटी की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक पंजीकृत कार्यालय गोमतीनगर मैं आहूत की गई, जो आज संस्था के सभी प्रबध कार्यकारिणी सदस्यों के उपस्थिति मैं संपन्न हुई, जिसमें संस्था के किए गए कार्यकलाप की रिपोर्ट, आय व्यय संबंधी रिपोर्ट पेश की गई जिसे संस्था के सदस्यों द्वारा सहमति से पास किया गया।

संस्था के सचिव ओम प्रकाश ने संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों, आगामी 8-9 दिसंबर को होने वाली बच्चो के मानसिक, विकास, बुद्धिमत्ता के विकास, एवं अन्य विषयों पर शैक्षिक सेमिनार का आयोजन लखनऊ के विद्यालयों में कराने  का निर्णय लिया है। इसके लिए योग्य “टीम 360 ग्रुप” के प्रशिक्षक जयपुर से आयेंगे। इस दौरान टैलेंट हंट कार्यक्रम लखनऊ का हुनरबाज (एक लाख बुद्धिमत्ता टेस्ट) के विषय में भी जानकारी दी गई।

इसे भी पढ़ें – जजों की नियुक्ति? अपनों के द्वारा होना बेढंगा है!

इस अवसर पर संस्था के सभी प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा अनंत भूषण त्रिपाठी को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जिस पर सभी ने अपनी सहमति जताते हुए हर्ष व्यक्त किया। कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा सभी को अवगत कराया गया कि कार्यक्रम लखनऊ का हुनरबाज, अब प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के प्रश्न पत्र पर नशा मुक्ति से जुड़ी शपथ भी होगी जो समाज में नशा जैसी कुरीति को मिटाने हेतु एक प्रयास होगा।

यह अभियान सांसद कौशल किशोर द्वारा चलाया जा रह है, जिसका अमृत कलश लेकर वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी नागेंद्र सिंह चौहान जो अब तक लाखो बच्चो सहित समाज के सभी वर्गों को नशा मुक्ति हेतु जागरूक करने हेतु कार्य कर रहे हैं, के प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से संस्था इस मुहिम का हमसफर बन इस जागरूकता को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करेगी।

इस अवसर पर नागेंद्र सिंह चौहान को टैलेंट हंट लखनऊ का हुनरबाज का ब्रांड एंबेसेडर भी बनाने का प्रस्ताव सचिव ओम प्रकाश द्वारा रखा गया, जिसे सभी ने हर्ष के साथ स्वीकार कर सहमति व्यक्त की। जल्द ही संस्था अध्यक्ष द्वारा नागेंद्र सिंह चौहान को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। इस टैलेंट हंट को अभी तक मुख्य ब्रांड एंबेसडर तौर पर 5 बार विश्व रिकॉर्ड होल्डर अंकिता बाजपेई, रिकॉर्ड होल्डर वर्षा श्रीवास्तव, 6 वर्ष की रिकॉर्ड होल्डर सृष्टि गुलाटी, मार्शल आर्ट एक्सपर्ट प्रिंस मिश्रा का साथ मिल चुका है, जो चुने हुए बच्चो को और निखार कर हुनरबाज बनने में उनका मार्गदर्शन करेंगे। इसी के साथ प्रतिभा खोज के प्रश्न पत्र का निर्माण कुशल एवं योग्य शिक्षको के साथ विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं द्वारा कराया जा रहा है, जिनमे साहित्यकार डाक्टर शिव भूषण त्रिपाठी, साहित्यकार महेंद्र भीष्म, रंगमंच लेखक फिल्म निर्देशक मुकेश वर्मा, वास्तुवविद् अंसारुद्दीन अमन, समाजसेवी वर्षा वर्मा हैं। जिनके मार्गदर्शन में हम सर्वगुण संपन्न लखनऊ के हुनरबाज़ की खोज सफलता से पूरी करेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...