Breaking News

सीएचसी में लगा नसबंदी शिविर, शिविर में तीन दर्जन महिलाओं ने कराया पंजीकरण

बिधूना। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत निःशुल्क महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें तीन दर्जन महिलाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया। जिसका अस्पताल में #ऑपरेशन किया जा रहा है। सीएचसी अधीक्षक ने कहा छोटा परिवार सुखी परिवार की अवधारणा के साथ महिलाएं नसबंदी अपना रहीं हैं।

निजी अस्पताल प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ ले और गरीबों को लाभ दिलाने को आगे आयें- सचिव

सीएचसी में लगे नसबंदी शिविर में तीन दर्जन महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद पहले पंजीकरण किया गया। जिसके बाद सर्जन डाॅ. राम बिहारी द्वारा महिला चिकित्सक डाॅ. दीप्ती पाण्डेय, प्रदीप सिंह, स्टाफ नर्स पूजा माथुर के सहयोग से सफलता पूर्वक ढंग से महिलाओं का नसबंदी आॅपरेशन किया जा रहा है।

इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डाॅक्टर सिद्धार्थ बर्मा ने कहा छोटा परिवार सुखी परिवार की अवधारणा के साथ महिलाएं नसबंदी अपना रहीं हैं। उन्होंने कहा नसबंदी कराने से किसी भी तरह की कोई कमजोरी नहीं आती है और व्यक्ति पहले की भांति स्वस्थ्य और स्फूर्ति वान रहता है।

बिधूना नगर पंचायत के वार्डो का आरक्षण हुआ जारी, चार सभासदों का खेल हुआ खराब, दो वार्डो का छोड़ सभी का बदला आरक्षण

इस अवसर पर ऑपरेशन के बाद महिलाओं को परिवार नियोजन सम्बन्धित सामग्री एवं उपकरण आदि के अलावा निशुल्क दवायें वितरित की गयी। इस मौके पर फार्मासिस्ट विवेक गुप्ता, फार्मासिस्ट सचिन कुमार, राजीव कुमार, मेंटर पदम सिंह, अमित कुमार, पिंकल, आशुतोष, शिवम, हिमांशु स्टाफ नर्स एवं आशा बहुएं व आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – राहुल तिवारी/संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...