लखनऊ। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद चौधरी जयंत सिंह ने गत वर्ष हुए लखीमपुर खीरी कांड का मुद्दा राज्यसभा में उठाया क्योंकि यह मसला राष्ट्रीय लोक दल के विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान द्वारा उत्तर प्रदेश की विधानसभा में उठाया गया था।
प्रश्न के उत्तर में सरकार ने जवाब दिया था कि जो वादे किसानों के साथ अधिकारियों द्वारा किए गए थे, उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है और न ही इसको पूरा करने की कोई योजना है। अभी तक न तो घायलों को मुआवजा मिला है और न ही शहीद किसानों के परिवार के एक व्यक्ति को सरकार ने नौकरी दी है।
योगी सरकार के प्रतिनिधिमंडल का लंदन में यूपी के प्रवासियों ने किया स्वागत
आज उक्त मामले को राज्यसभा में उठाते हुए राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने भारत सरकार के गृह मंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने की बात कही और मांग की कि सरकार शहीद किसानों के प्रति किए गए वादों को पूरा करें।