Breaking News

विधि छात्रों हेतु ड्राफ्टिंग महत्वपूर्ण- समर्थ सक्सेना

लखनऊ विश्वविद्यालय स्थित विधि संकाय की अल्टरनेटिव डिस्प्यूट रिजॉल्यूशन, ड्राफ्टिंग एवं लिटरेरी सोशायटी द्वारा विधि छात्रों को ड्राफ्टिंग की कला सिखाने हेतु व्याख्यान श्रंखला के क्रम में सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम को उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ के अधिवक्ता समर्थ सक्सेना ने संबोधित किया।

उन्होंने बताया कि विधि व्यसायी हों या विधि छात्र प्लीडिंग, ड्राफ्टिंग सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, एक सफ़ल अधिवक्ता होने के लिए ड्राफ्टिंग के सभी बिंदु पर ध्यान दे कर काम करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन स्टूडेंट डीन इन्द्र दमन तिवारी ने किया।

इस अवसर पर संकाय के अधिष्ठाता प्रो बंशीधर सिंह, अल्टरनेटिव डिस्प्यूट रिजॉल्यूशन, ड्राफ्टिंग एवं लिटरेरी सोसायटी के को-आर्डिनेटर डॉ हरीश चन्द्र, प्रेसिडेंट तुषार पांडेय, कंवेनर स्वराज शुक्ला व सोसायटी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व विभाग की सान्या गुप्ता को मिले 08 स्वर्ण पदक एवं एक बुक प्राइज

About Samar Saleel

Check Also

लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में दो हाथियों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, एक की मौत

कोटद्वार। उत्तराखंड में लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के अंतर्गत पनियाली बीट के आरक्षित ...