Breaking News

जिले में बोर्ड ने बनाए 115 परीक्षा केंद्र, अब आपत्तियों का दौर शुरु

• 14 दिसंबर तक ली जाएंगी आपत्तियां

• इस बार बढ़े 8791 परीक्षार्थी व 12 परीक्षा केंद्र

रायबरेली। जिले मे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2023 में होने वाली हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है। पिछले साल के मुकाबले इस बार आठ हजार से ज्यादा विद्यार्थी हैं। दूसरी तरफ बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण के लिए बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की अन्नतिम सूची जारी कर दी है।जिसमे जिले में 115 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। अब जिन विद्यालयों को आपत्ति है उनसे आपत्ति ली जा रही है।अब जिले में आपत्तियों का दौर शुरु हो गया है। जिनमें अधिकांश आपत्तियां परीक्षा केंद्रों में दूरी को लेकर है। कुछ केंद्रों ने परीक्षा केंद्र न बनाए जाने पर भी आपत्ति की है। यह आपत्तियां सभी विद्यालयों से 14 दिसम्बर तक ली जाएंगी।

वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा में 65,144 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।जिसमें हाईस्कूल के 35,293 और इंटर के 29,851 विद्यार्थी थे। इस बार परीक्षार्थियों की संख्या बढ़कर 73,935 हो गई है। जिसमें हाईस्कूल के 41,883 और इंटर के 32,052 परीक्षार्थी शामिल हैं।

पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार 8791 विद्यार्थी बढ़े हैं।यूपी बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। परीक्षा केंद्र निर्धारण की अन्नतिम सूची आ जाने के बाद यह प्रक्रिया तेज हो गई है आपत्तियों का दौर चल रहा है। जिले के सभी 332 माध्यमिक विद्यालयों में जिनको भी आपत्ति है वह विभाग में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

क्या बोले जिम्मेदार

जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार सिंह राणा का कहना है कि इस बार परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है। जिनको भी आपत्ति है वह 14 दिसम्बर तक आपत्ति कर सकते हैं। हम लोग शासन से बंधे है जैसा निर्देश होगा किया जाएगा। परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ने से इस बार परीक्षा केंद्र भी बढ़ गए हैं।

इस बार बढ़ गए हैं परीक्षा केंद्र

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। अभी परीक्षा केंद्रों का निर्धारण भी लगभग हो गया है। क्योंकि इसके लिए यूपी बोर्ड ने अपनी अन्नतिम सूची जारी कर दी है।हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि अभी भी कुछ केंद्रों में हेर फेर हो सकता है।पिछली बार की अपेक्षा आठ हजार से ज्यादा परीक्षार्थी बढ़ने से इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 103 से बढ़ कर 115 हो गई है।अभी भी इन केंद्रों में घट बढ़ हो सकती है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल-इंटर 2022परीक्षा पर एक नजर

  • परीक्षा केंद्र- 103
  • हाईस्कूल में पंजीकृत परीक्षार्थी- 35292
  • इंटर में पंजीकृत परीक्षार्थी- 29851
  • कुल परीक्षार्थी- 65,144

माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल-इंटर परीक्षा 2023 पर एक नजर

  • परीक्षा केंद्र- 115
  • हाईस्कूल में पंजीकृत परीक्षार्थी- 41,833
  • इंटर में पंजीकृत परीक्षार्थी- 32,052
  • कुल परीक्षार्थी -73935
  • इस वर्ष बढ़े परीक्षार्थी-8791
  • बढ़े परीक्षा केंद्र-12

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...