Breaking News

खबर का असर: पंचायत कार्यालय में रखा गया कंप्यूटर, जल्द ही अन्य व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार मुस्तैद

रायबरेली। मंगलवार को दीनशाह गौरा की थुलरई ग्राम पंचायत बेहाल शीर्षक से छपी खबर के बाद ब्लाक के जिम्मेदार हरकत में आए और आनन – फानन में कार्यालय में कंप्यूटर रखवाया गया। बुधवार को पंचायत सहायक कंप्यूटर के पास बैठी नजर आई।

दीनशाह गौरा की थुलरई ग्राम पंचायत का हाल, बेहाल https://samarsaleel.com/the-condition-of-dinshah-gauras-thularai-gram-panchayat-is-in-dire-straits/301044

फिलहाल यहां कंप्यूटर तो रखवा दिया गया है लेकिन अभी तक अन्य इंतजाम नही हो पाए हैं। इस मामले को लेकर ब्लाक के अधिकारी अब अपनी मुस्तैदी दिखा रहे है। यही मुस्तैदी यदि पहले दिखाई गई होती तो शायद यह कार्यालय बेहतर होता। अभी फिलहाल यहां कंप्यूटर रख गया है।

अभी यहां सीपीयू, सीसीटीवी,अलमारी आदि की व्यवस्था नही दिख रही है। इस संबंध में प्रधान रामशंकर ने बताया की उन्होंने कार्यालय के लिए एक कंप्यूटर, 2 मेज, 22 कुर्सी व अलमारी, सीसीटीवी कैमरा की खरीददारी हो गई है। बाकी इनवर्टर व सोलर पैनल कल लग जायेगा। पंचायत सहायक के न बैठने के कारण यह काम नही हो पा रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

डिप्टी सीएम ने लाभार्थियों को योजनाओं की दी कई सौगातें, खिले चेहरे

लखनऊ। रविवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ...