Breaking News

दिव्या दत्ता का खुलासा, मुझे लास्ट मिनट पर कई फिल्मों से निकाला गया, ये था कारण…

इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज़्म, इनसाइडर बनाम आउटसाइडर को लेकर काफी बहस छिड़ी हुई है. इस बहस में अब तक कई सेलेब्स अपना-अपना बयान दे चुके हैं. किसी ने इंडस्ट्री में अपने साथ हुए भेदभाव के बारे में खुलकर बात की है तो किसी ने नेपोटिज़्म पर डिबेट को वेस्ट ऑफ टाइम बताया है. हाल ही में एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने अपने बारे में खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके साथ भी ऐसा कई बार हो चुका है जब लास्ट मूमेंट पर उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था.

दिव्या ने बताया, ये बहुत बड़ा नुकसान महसूस होता है, जब किसी प्रोजेक्ट में आना और फिर रिजेक्ट हो जाना. कभी-कभी तो फोन पर ही बोल दिया जाता है कि आपकी जगह किसी और को ले लिया गया है. मुझे लास्ट मिनट पर कई फिल्मों से निकाला गया, तब आपको बहुत बुरा लगता है. आप बहुत बेबस महसूस करते हैं, क्योंकि आपको पता होता है कि आप उस रोल के लिए सही थे, आप वो रोल अच्छे से निभा सकते थे. लेकिन मैंने क्या देखा कि मेरा परिवार बहुत स्ट्रॉन्ग है.

मेरी मां मुझसे पूछा करती थीं कि मैं अपसेट क्यों हूं, मैं बताती थी कि मुझे फिल्म से निकाल दिया गया पता नहीं क्यों?तो मां कहती थीं, इससे क्या तुम्हारी ज़िंदगी रुक जाएगी?. एक्ट्रेस ने कहा, ये आपकी जिंदगी है, इसलिए जो भी सिचुएशन आती है उसमें से आपको रास्ता बनाना होगा, इसके अलावा और कोई रास्ता नहीं है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

उमराव जान ड्रामे में दिखी हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल, दर्शक हुए भाव विभोर

लखनऊ। फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी (Fakhruddin Ali Ahmed Memorial Committee) एवं उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट ...